Mayawati ने Akash Anand को किया माफ, 2027 चुनाव को लेकर बसपा का क्या प्लान?|Bahujan Samaj PartyPunjabkesari TV
1 day ago उत्तर प्रदेश की राजनीति में दलितों के बीच अलग पहचान बनाने वाली पार्टी....बहन के नाम से देश भर में मशहूर....सुश्री मायावती..जो उत्तर प्रदेश की चार बार की मुख्यमंत्री भी रह चुकी है... 2012 के उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के सत्ता में आने के बाद बहुजन समाजवादी पार्टी की राजनीति बहुत ज्यादा प्रभावित हुई थी...जिसके बाद से पार्टी लगातार अपनी वापसी की कोशिश कर रही है.....समाजवादी पार्टी के सत्ता संभालने के बाद से राज्य में बसपा का अस्तित्व धीरे-धीरे खत्म हो गया....जो पार्टी 2007 में अपने दम पर सत्ता में आई थी वह पार्टी 2025 तक आते-आते अपना अस्तित्व ही खो दी...लेकिन अब मायावती राजनीति में अपनी अगली पीढ़ी को अवसर दे रही थी....पहले उन्होंने अपने भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया...लेकिन कुछ दिन बाद ही वो अपने भतीजे से नाराज होकर उनकों पार्टी से निष्कासित कर दिया था.... अब फिर एक बार राजनीति में खबरें चल रही है कि मायावती ने अपने भतीजे को माफ कर दिया है...चलिए इस वीडियो में जानते है कि क्या बसपा सुप्रीमो ने अपने भतीजे आकाश आनंद को माफ कर दिया है... आखिर पूरा मामला क्या है...