Rahul Gandhi ने Caste Census पर कही बड़ी बात, Mayawati का पलटवार | Caste CensusPunjabkesari TV
3 months ago देश में जातिगत जनगणना को लेकर बहस तेज हो रही है.. दलित वोट, उनकी आबादी और आरक्षण को लेकर हर दल इस बात पर जोर दे रहा है कि दलित को किस तरह उसकी पार्टी के साथ जोड़ा जाए...जहां कांग्रेस जातिगत जनगणना की बात कर सरकार पर दबाव डालना चाहती है.. वहीं, दलित पार्टियां जैसे बीएसपी इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेर रही है...इसी पर मायावती ने एक्स पोस्ट पर कहा कि कांग्रेस पार्टी जब सत्ता में थी तो उस समय जातिगत जनगणना क्यों नहीं करवाई गई...