Gujrat: Surat पुलिस ने आतंकी साजिश रच रहे मौलवी को किया Arrest, Target पर थे कई बड़े Hindu LeadersPunjabkesari TV
10 months ago गुजरात की सूरत पुलिस ने देश के कई बड़े हिंदू नेताओं की हत्या की साजिश का पर्दाफाश किया है... इस मामले में गुजरात की क्राइम ब्रांच टीम ने एक मौलवी को सूरत से गिरफ्तार किया है...; गिरफ्तार किए गए मौलवी का नाम सोहेल अबु बक्र तिमोल है... गुजरात की सूरत पुलिस ने उसे काफी लंबे समय तक नजर रखने के बाद गिरफ्तार किया है... पुलिस की गिरफ्त में आए सोहेल अबु बक्र तिमोल पर हिंदू नेताओं की हत्या की योजना बनाने का आरोप है... सुदर्शन टेलीविजन चैनल के मुख्य संपादक सुरेश चव्हाण के साथ-साथ बीजेपी के तेलंगाना विधायक राजा सिंह और भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को धमकी देने का भी आरोप है...