Babri की बरसी पर Mathura के शाही ईदगाह मस्जिद पर हनुमान चालीसा का पाठPunjabkesari TV
2 years ago दिसंबर यानी बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी... जी हां... दोस्तों 6 दिसंबर भारतीय इतिहास की ऐसी तारीख जिसने अयोध्या के भूगोल को बदल दिया... जिस विवादित ढांचे के लिए करीब 300 सालों से विवाद चल रहा था... उस ढांचे को साल 1992 में हिंदु संगठनों द्वारा गिरा दिया गया... उस दिन के बाद हर साल 6 दिसंबर को हिंदु संगठनों शौर्य दिवस मनाया जाता है... उत्तर प्रदेश में ऐसे कई धार्मिक स्थल हैं जहां पूजा और जमीन को लेकर विवाद चल रहा है... पहले अयेध्या फिर वाराणसी का ज्ञानवापी और अब मथुरा... तीनों स्थानों पर विवाद कुछ एक ही जैसा है...