महाराष्ट्र में मराठा आंदोलन की आग, झुकी सरकार! | Maharashtra Maratha Aarakshan | BreakingPunjabkesari TV
1 year ago महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण की आग शहर दर शहर फैलती जा रही है... मराठा आरक्षण की मांग को लेकर शुरू हुआ आंदोलन दिन बीतते हिंसका होता जा रहा है... इस आंदोलन की मांग राज्य के मराठवाड़ा इलाके के 8 जिलों में फैल गया है... इनके अलावा, पुणे, अहमदनगर में भी प्रदर्शन हो रहे हैं... मुंबई-पुणे एक्सप्रेस पर 6 किमी जाम लग गया... शहरों में आगजनी की घटनाएं सामने आ रही है... अब इस आंदोलन पर सरकार भी कहीं न कहीं घिरती नजर आ रही है... आंदोलन को उग्र होता देख कल महाराष्ट्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है... अब देखना ये होगा कि इस बैठक में सरकार क्या कुछ फैसला लेती है... इस आंदोलन से सबसे ज्यादा प्रभावित बीड शहर के बाद उस्मानाबाद में भी प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया... बीड में इंटरनेट सेवा को भी बंद कर दिया गया है... इस हिंसा पर बीड के कलेक्टर ने क्या कुछ कहा.. सुनिए