National

पूर्व PM Manmohan Singh को Lifetime Achievement Award || Manmohan Singh || UKPunjabkesari TV

1 year ago

कभी वो सोनिया गांधी के रिमोट कंट्रोल कहलाए... तो कभी राजनीति के सबसे बड़ा सुलक्षा हुआ नेता... कभी मौन- मोहन बोलकर उनकी आलोचना हुई... तो कभी देश के सबसे सफल अर्थशास्त्री का तमगा भी उन्हें मिला... दो बार पीएम रहने वाला ये चेहरा एक है... पर इसके किरदार कई...दोस्तों बहुत कम लोग जानते हैं कि मननोहन सिंह बचपन के 12 साल बिना बिजली के गुजारे हैं... उनके गांव में न बिजली थी...न नल था... और न ही स्कूल और अस्पताल... और बाद में जाकर वहीं मनमोहन सिंह ने 2004 से 2014 तक भारत की सत्ता का कमान संभाला... प्रधानमंत्री बने...