Manipur CM Biren Singh Resign : मणिपुर का नया सीएम कौन?,चौंकाने वाला नाम! | Yumnam Khemchand SinghPunjabkesari TV
12 hours ago मणिपुर के राजनीति का माहौल गरमाया हुआ है...राजनीति में कब क्या हो जाये किसी को नहीं पता है... बीजेपी के दिल्ली चुनाव जीतने के कुछ घंटे के बाद ही मणिपुर के सियासत ने अपना रुख बदल लिया.....मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने इस्तीफा दे दिया...केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलने के बाद मणिपुर के सीएम ने अपना इस्तीफा राज्यपाल अजय कुमार भल्ला को सौंप दिया....मणिपुर में पिछले डेढ़ सालों से दो समुदायों के बीच खूनी संघर्ष हो रहा है.. अब बीजेपी के सामने एक नई चुनौती बनी हुई है कि बीजेपी मणिपुर के सीएम फेस के लिए ऐसे व्यक्ति की तलाश कर रही है कि जो मणिपुर के खेल का रुख बदल सके....मणिपुर में मैतेई और कुकी जनजाति के बीच गहरी खाई पड़ चुकी है.. मणिपुर हिंसा की चपेट में है... बीजेपी अब एक ऐसे नेता की तलाश में जुटी है... जो भरोसा और शासन व्यवस्था बहाल कर सके... बीजेपी को एक ऐसे नेता की तलाश है जो मैतेई और कुकी समुदायों के बीच की खाई को पाट सके.... ये एक बड़ी चुनौती है... सवाल यह है कि जब राज्य का प्रशासन और सुरक्षा तंत्र ही बंटा हुआ है तो कप्तानी कौन करेगा?...किसके हाथ में मणिपुर की कप्तानी जाने वाली है..