Hotel के कमरा नंबर 307 में हुआ मौत का तांडव, 50 हजार के लिए दोस्त बना दोस्त का कातिलPunjabkesari TV
5 months ago राजधानी दिल्ली में रुपये के लेनदेन में हत्या की घटना सामने आई है दरअसल दोस्त को दी हुई उधारी मांगना एक शख्स को भारी पड़ गया। पैसे मांगने पर दोस्त ने अपने ही दोस्त की होटल में हत्या कर दी। मरने वाला शख्स की पहचान रोहित कुमार के रूप में हुई। हत्या के बाद आरोपी अपने ही दोस्त की कार लेकर मौके से फरार हो गया। दोस्त की हत्या करने का आरोपी मनदीप सिंह रणवीर पंजाब के रूपनगर का रहने वाला है। घटना के बारे में साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के एडिशनल डीसीपी कुशल पाल सिंह ने बताया 4 जुलाई को कमरा नंबर 307, भारत स्टे होटल में एक व्यक्ति के मृत मिलने की सूचना मिली थी। उसकी लाश बाथरूम के अंदर मिली।