Bihar के Hajipur में Male BPSC Teacher Pregnant, Maternity Leave भी मिली! Mahua Block Hasanpur OstiPunjabkesari TV
11 hours ago बिहार अदम्य है... अद्भुत है... तरल है... सरल है... एक दम अनूठा है... काफी हास्यास्पद है... कभी सीएम विधानसभा के अंदर सेक्स पर बात करते-करते भावनाओं में बह जाते हैं... तो कभी पकड़ौआ ब्याह होता दिख जाता है... तो कभी चाय की टपरी पर सिर की टोपी उड़ा दी जाती है... मतलब, बिहार को समझना... मीलभर पैदल चलना... एक बराबर है... लेकिन, चलिए फिर भी समझते हैं... इस बार जो विषय हम आपके सामने लाए हैं... वो आपके हंसने और बिहार को समझ से परे ले जाने का काम करेगा... तो मामला ये है कि, ये बिहार है... और यहां पुरुष भी प्रेग्नेंट हो जाते हैं... दांतों तले उंगली मत दबाइएगा... पूरी स्टोरी बताते हैं... बस, आखिर तक बने रहिए...