Delhi: 8 March से ‘Mahila Samridhi Yojana’ की शुरुआत, क्या–क्या Documents लगेंगे? | CM Rekha GuptaPunjabkesari TV
7 hours ago मीडिया के इस सवाल पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की इस गोलमोल बात ने अब खलबली पैदा कर दी है... खलबली ऐसी कि, क्या वाक़ई में आने वाली 8 मार्च को दिल्ली में बीजेपी की रेखा गुप्ता सरकार महिला समृद्धि योजना की शुरुआत करने जा रही है?... क्या वो चुनाव से पहले जारी अपने मेनिफेस्टो पर ख़रा उतरने की कवायद में जुट गई है?... और अगर, जब 8 मार्च से महिला समृद्धि योजना की शुरुआत होने जा रही है तो उसके लिए डॉक्यूमेंट्स क्या लगेंगे?... आइए, इस वीडियो में इन्हीं टॉपिक्स पर विस्तार से बात करते हैं... रेखा गुप्ता सरकार जल्दी ही महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए समृद्धि योजना लेकर आ रही है... इसके तहत गरीब परिवार से आने वाली औरतों को ये सुविधा मुहैया कराई जाएगी, जिसके अंतर्गत 2500 रुपये उनके बैंक खाते में सीधे भेजे जाएंगे... इसके लिए वे महिलाएं योग्य होंगी, जिनके पास सरकारी नौकरी, पेंशन सुविधा, बिजनेस या कोई इनकम का स्रोत नहीं हैं... दिल्ली में इस स्कीम की घोषणा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इलेक्शन के दौरान की थी... इस योजना की पहली किस्त 8 मार्च को महिला दिवस के मौके पर जारी की जाने वाली है... कम से कम वीरेंद्र सचदेवा के गोलमोल शब्द तो इसी ओर इशारा कर रहे हैं...