Jat Warrior Maharaja Surajmal का 260 वां बलिदान दिवस | कहानी Hindu Hriday Samrat की... | Jat KingsPunjabkesari TV
10 months ago आज पूरा देश अटल जयंती के अलावा जाट योद्धा महाराजा सूरजमल का 260 वां बलिदान दिवस भी बड़े धूमधाम से मना रहा है. राजस्थान में जगह-जगह भव्य कार्यक्रम देखने को मिल रहे हैं. राजा सूरजमल राजस्थान के ही रहने वाले थे. उन्होंने 18वीं शताब्दी में शासन किया. राजा सूरजमल को भरतपुर का संस्थापक माना जाता है. पिता का नाम महाराजा बदन सिंह था. फिल्म पानीपत के विरोध के बाद से चर्चा में आए जाट योद्धा महाराजा सूरजमल को लेकर अब जाट राजनीति लगातार हावी रहती है. कोई महाराजा को कायर बताता है, तो कोई उन्हें 80 युद्ध जीतने वाला अजेय राजा मानता है...