National

15,000 Crore का Scam, 32 Accused, किस Case में Arrest हुए Actor Sahil Khan? Mahadev Betting App CasePunjabkesari TV

8 months ago

महादेव बेटिंग ऐप केस विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है... इस मामले में आए दिन नई परतें खुलती रहती हैं... अब इस महादेव बेटिंग ऐप केस में मुंबई पुलिस ने एक बड़ा एक्शन लिया है... मुंबई साइबर सेल की SIT ने अब 15 हजार करोड़ रुपए के इस घोटाले में कथित संलिप्तता के आरोप में बॉलीवुड एक्टर साहिल खान को भी छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से गिरफ्तार किया है... साहिल खान ने अपनी अग्रिम जमानत के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया था... लेकिन, कोर्ट से उन्हें राहत नहीं मिली थी... कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया था... फिलहाल, अभी साहिल खान को कितने दिनों की रिमांड पर रखा गया है?... उनके वकील से सुनिए...