Online किराए के लिए ढूंढ रहे हैं घर? अगर नहीं हुए सावधान तो लग जाएगा लाखों का चूनाPunjabkesari TV
9 months ago अगर आप ऑनलाइन किराये का घर ढूंढ़ रहें हैं तो सावधान हो जाइये, नहीं तो आप भी ठगी के शिकार हो सकते हैं क्योंकि कुछ ऐसा हीं मामला वसंतकुंज से आया है। जहाँ प्राइवेट एयरलाइंस में पायलट के साथ ठगी हुई है। चंद्रशेखर बैठारू वसंतकुंज मे रहते हैं औऱ एक प्राइवेट एयरलाइंस में बतौर पायलट के तौर पर कार्यरत हैं, दरअसल इन्हें चेन्नई में एक फ्लैट किराये पर लेना था जिसके लिए इन्होने मैजिक ब्रिक्स साइट पर जाकर फ्लैट की तलाश की क्योंकि मैजिक ब्रिक्स साइट प्रतिष्ठित साइट है और इसके लाखों प्राइम मेंबर हैं। चंद्रशेखर बैठारू भी इस साइट के प्राइम सदस्य हैं तो जैसे हीं उन्होंने इस साइट पर जाकर चेन्नई में फ्लैट तलाश की तो इन्हे साइट पर कई फ्लैट दिखाए गए, उसमे से एक फ्लैट उन्होंने पसन्द कर लिया. जिसके लिए उनसे टोकन मनी माँगा गया। उन्होंने ऑनलाइन पहले 11 हजार और फिर बाद में दो बार में कुल 32,800 रूपये दिये लेकिन उनसे एक महीने का और एडवांस माँगा गया. जिसके बाद उन्हें शक हुआ औऱ फिर जिस शख्स से बात हो रही थी उससे इस संबंध में बात करने की कोशिश की तो वो टाल-मटोल करने लगा जिससे उन्हें यह आभास हुआ कि वे ठगी के शिकार हो गए हैं जिसके बाद उन्होंने साइबर थाने में लिखित शिकायत दी।