Punjab की लीची का स्वाद चखेंगे अंग्रेज, Mann सरकार के सहयोग से पहली बार England निर्यात की गई LitchiPunjabkesari TV
5 months ago दरअसल, मान सरकार किसानों के हित को लेकर एक के बाद एक बड़े कदम उठा रही है... इसी को लेकर मान सरकार ने अब पंजाब की लीची को विश्वस्तरीय पहचान दिलाने के लिए पहली खेप को इंग्लैड निर्यात किया है.... इस उपलब्धि से पंजाब के लीची उत्पादक किसानों के बीच खुशी की लहर है. उनका कहना है कि अब और बड़े स्तर पर लीची की खेती करेंगे....