Delhi Election 2025: इन सीटों पर कभी नहीं खिला कमल,क्या इस बार BJP का होगा नैया पार ? |AAP |CongressPunjabkesari TV
15 hours ago दिल्ली का चुनावी रण.... धीरे-धीरे महाभीषण होता जा रहा है.... दिल्ली की रण में कई पार्टियों की किस्मत दाव पर लगी हुई है...... आप से लेकर बीजेपी तक.... दिल्ली में विधानसभा चुनाव के रण में हुंकार भर चुकी है... दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आप, कांग्रेस और बीजेपी समेत सभी पार्टियां चुनावी रण में तैयार है... अभी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान नहीं किया है... लेकिन तब पर भी दिल्ली में सियासी माहौल गर्म है...ठंडी के मौसम में दिल्ली का सियासी तापमान चढा हुआ है....