National

2024 के Lok Sabha Election के लिए NDA की तैयारी पूरी! INDIA Alliance की तैयारी अधूरी? CongressVsBJPPunjabkesari TV

1 year ago

हमारे देश में चुनाव की चिंताएं ज़्यादा गहरी हैं. हर एक चुनाव पर सबकी नज़र चील की नज़र की तरह टिकी रहती है. इन दिनों सबकी नज़रें इसी साल होने वाले आम चुनाव पर टिकी हैं. फिर से हर कोई कयास लगा रहा है कि इस बार केंद्र की कुर्सी पर कौन विराजमान होगा? कौन देश की बागडोर संभालेगा? ज़ाहिर सी बात संभालेगा वही जो रेस जीतेगा और इस रेस को जीतने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अभी से दौड़ लगानी शुरू कर दी है. कौन तेज दौड़ रहा है? आज इसपर बात करेंगे...