National

दिल्ली: लोधी रोड स्थित साईं बाबा मंदिर में रंग पंचमी का महोत्सव, पालकी पर हुई फूलों की वर्षाPunjabkesari TV

10 hours ago

दिल्ली के लोधी रोड स्थित साईं बाबा मंदिर, जिसे श्री साईं धाम के नाम से भी जाना जाता है।  लोधी रोड स्थित यह साईं बाबा मंदिर, साईं भक्तों के लिए एक महत्वपूर्ण स्थान है।  श्री साईं भक्त समाज (रजि.) के द्वारा 'रंग पंचमी महोत्सव' मनाया गया और साथ में बड़े धूमधाम से पालकी निकाली गई।  पालकी पर भक्तों द्वारा फूलों की वर्षा की गई और भक्त काफी खुश दिखाई दिए।  मंदिर प्रसाशन की कोशिश होती है कि हर साल पालकी निकाली जाए क्योंकि भक्त शिरडी मंदिर नहीं जा पाते वो यह पालकी के दर्शन कर सकते है।  तीन साल पहले इसकी शुरुआत की गई थी और अब प्रशासन के मुताबिक हर साल ऐसे ही पालकी निकाली जाएगी जिसका भक्तों को काफी इंतजार रहता है।