भारत में मिला Lithium का भंडार, Jammu Kashmir के रियासी जिले में मिली Mineral SitePunjabkesari TV
2 years ago लिथियम एक ऐसा खनिज यानी मिनरल है जिसकी डिमांड दुनिया भर में बहुत ज्यादा बढ़ गई है। भारत भी दूसरे देशों से बड़ी मात्रा में लिथियम का आयात करवाता है। अब तक यह खनिज सिर्फ ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, चिली और चीन में ही बड़ी मात्रा में उपलब्ध था। लेकिन भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण यानी Geological Survey of India ने एक ऐसा काम कर दिया है जिससे देश को एक बड़ी समस्या का समाधान मिलने वाला है। GSI की कोशिशों की वजह से खनिज संपदा से भरपूर जम्मू कश्मीर में बेशकीमती और महत्वपूर्ण धातु लिथियम का भंडार मिला है। Geological Survey of India ने देश की पहली लिथियम से भरपूर साइट की पहचान जम्मू कश्मीर के रियासी जिले के सलाल-हैमाना क्षेत्र में की है। GSI ने बताया कि यह लिथियम भंडार की मात्रा लगभग 5.9 मिलियन टन यानी 59 लाख टन के करीब है। भारत में बड़े पैमाने पर लिथियम का आयात ऑस्ट्रेलिया और अर्जेंटीना से किया जाता है। जम्मू कश्मीर में बड़ी मात्रा में मौजूद लिथियम खनिज से भारत की लिथियम निर्भरता दूसरे देशों पर से कम होगी।