Delhi New CM: LG V.K. Saxena ने Atishi को बताई चुनाव हारने की वजह!,दिल्ली चुनाव में क्या हुआ था?|Punjabkesari TV
10 hours ago दिल्ली की राजनीति में एक फेरबदल हुआ है..इसमें दिल्ली में 10 वर्षों से सत्ता में रह रहे दल आम आदमी पार्टी को सत्ता से बाहर कर दिया है..आम आदमी पार्टी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया है भारतीय जनता पार्टी ने.. दिल्ली में आप की इस हार के पीछे ऐसे तो कई वजह है लेकिन दिल्ली के उप राज्यपाल को लगता है कि आम आदमी पार्टी यमुना के श्राप के कारण चुनाव हारी है.. दिल्ली में बीते चुनाव में आप ने जनता से कई वादें किये थे.. जिसमें दिल्ली में प्रदूषण कम करना, यमुना को साफ करना और दिल्ली को कचरा मुक्त बनाना प्रमुख रहा..