Pakistani Terrorist Ajmal Kasab को फांसी दिलाने वाले Famous Lawyer Ujjwal Nikam को BJP से Ticket! PMPunjabkesari TV
7 months ago दक्षिणपंथी विचारधारा से ओतप्रोत बीजेपी ने महाराष्ट्र के चर्चित वकील उज्जवल निकम को मुंबई उत्तर-मध्य लोकसभा सीट से चुनावी रण में उतार दिया है... ‘मिशन-24’ को लेकर बीजेपी ने बीते शनिवार को अपने कैंडिडेट्स की 15वीं लिस्ट भी जारी कर दी... इसमें अंतर्राष्ट्रीय पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल कसाब को फांसी दिलाने वाले मशहूर वकील उज्जवल निकम को टिकट दिया गया है... इसी के साथ ही बीजेपी ने इस सीट से अपनी मौजूदा सांसद पूनम महाजन का टिकट काट दिया है...