National

Mahakumbh 2025: महाकुंभ जाने वाले हो जाएं सावधान!, ‘महास्नान’ पर लगा ‘महाजाम’! | Prayagraj | SangamPunjabkesari TV

11 hours ago

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ मेला को लेकर लोगों के बीच क्रेज खत्म नहीं हो रहा है... मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी अमृत स्नान के समाप्त होने और नागा साधुओं की संगम क्षेत्र से विदाई के बाद माना जा रहा था कि भीड़ अब थोड़ी कम होती दिखेगी... महाकुंभ में भीड़ को देखते हुए 5 फरवरी तक संगम नगरी में वीआईपी प्रोटोकॉल को बंद कर दिया गया था...; मगर, पीएम नरेंद्र मोदी के 5 फरवरी को संगम में स्नान के बाद से लगातार वीआईपी मूवमेंट बढ़ गया है... हर रोज कोई न कोई वीवीआईपी संगम स्नान के लिए पहुंच रहा है... राज्यों के सीएम से लेकर राष्ट्रपति मुर्मू तक संगम स्नान के लिए पहुंचे... वीआईपी प्रोटोकॉल लागू होने के कारण शहर में जाम जैसी स्थिति बन रही है... इस बीच माघी पूर्णिमा स्नान 12 फरवरी को है... इस स्नान पर्व तक इसी प्रकार की स्थिति रहने की उम्मीद की जा रही है.