हरियाणा की लेडी डॉन, दिल्ली में गैंग मेंबरों से करवाती थी वसूलीPunjabkesari TV
1 day ago द्वारका जिला के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की टीम ने बाबा हरिदास नगर थाना की टीम के साथ मिलकर एक गैंगस्टर सचिन उर्फ भांजा की वाइफ को उसके गैंग के साथ गिरफ्तार किया है। जो द्वारका जिला के बिजनेसमैन को धमकी देकर रंगदारी मंगवा रही थी। डीसीपी द्वारका अंकित सिंह ने बताया कि गिरफ्तार लेडी डॉन की पहचान गीतिका उर्फ गीतू के रूप में हुई है। उनके साथियों की पहचान विकास उर्फ विक्की और रोहित उर्फ रॉकी के रूप में की गई है। जबकि चौथा आरोपी नाबालिग है।