National

Ladakh T-72 Tank Accident: अभ्यास के दौरान नदी में उफान, 5 जवान शहीद | Indian Army। Daulat Beg OldiPunjabkesari TV

6 months ago

लद्दाख के श्योक नदी में भारतीय सेना का T-72 टैंक डुब जाने से बड़ा हादसा हुआ है... जिसमें 5 सैनिक शहीद हो गए है... बताया जा रहा है कि ये दुर्घटना श्योक नदी में अचानक आई बाढ़ के कारण हुई है... दरअसल हमारे जवान टैंक को नदी पार करा रहे थे... और उसी वक्त अचानक से बाढ़ आ गई... सूत्रों के मुताबिक ये टैंक एक प्रशिक्षण मिशन पर था... ये दुर्घटना लेह से 148 किलोमीटर की दूरी पर रात में करीब एक बजे अभ्यास के दौरान हुई... 5 शहीद जवानों में एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर भी शामिल है... ये हादसा शुक्रवार देर रात लद्दाख के न्योमा चुशूल इलाके में वास्तविक नियंत्रण रेखा यानी LAC के पास हुआ...