National

Kangana Slap Row; ‘वो थप्पड़ सही, तो ये वाला ग़लत कैसे ?’, कंगना के अतीत ने किया पीछा! CISF ConstablePunjabkesari TV

7 months ago

हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ की जवान अब माफी मांग रही है... ये कहना है सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी विनय काजला का... विनय काजला ने इस मामले पर बात करे हुए बताया कि, इस घटना के बाद वो चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे थे... इस मामले की उन्होंने पूरी जानकारी ली... उन्होंने बताया कि मोहाली पुलिस ने कुलविंदर कौर के खिलाफ धारा 323 और 341 के तहत मामला दर्ज कर लिया है... दोनों जमानत की धाराएं हैं... विनय काजला ने माना कि सुरक्षा में लापरवाही हुई है और इसकी जांच शुरू कर दी गई है...