किशनगढ़ गांव की बदलेगी तस्वीर, विधायक ने 1 करोड़ रुपए के फंड का किया ऐलानPunjabkesari TV
3 months ago दक्षिणी दिल्ली के महरौली विधानसभा के विधायक नरेश यादव ने किशनगढ़ गांव में जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ और गांव के लोगों के साथ मीटिंग की जिसमें सीवर और पानी की पाइप लाइन डालने को लेकर एक करोड़ रुपए के फंड का ऐलान विधायक के द्वारा किया गया। बता दें कि महरौली विधानसभा के किशनगढ़ गांव की हालत पिछले काफी समय से खराब है। खास तौर पर सीवर और पीने के पानी की बात करी जाए तो जगह-जगह पर सीवर का पानी ओवरफ्लो होकर बढ़ा है जिसकी वजह से सड़के भी टूट गई है और लोगों को आने-जाने में काफी ज्यादा दिक्कत हो रही है पिछले महीने जुलाई के महीने में गांव के लोगों के द्वारा एक पंचायत का आयोजन भी किया गया था जिसमें कि फैसला लिया गया था कि विधायक नरेश यादव को समस्या से अवगत कराया जिसको लेकर उनको ज्ञापन दिया गया था जिसके बाद वह आज अपने अधिकारियों के साथ यहां पर पहुंचे और गलियों में जाकर जगह-जगह पर निरीक्षण किया और उसके बाद एक करोड़ रुपए के फंड का ऐलान किया जिससे कि गांव की दुर्दशा को सुधारा जा सके।