National

Kishanganj Assembly Seat II किशनगंज सीट पर क्या ओवैसी पहुंचाएंगे कांग्रेस को नुकसान?।। Bihar Election 2025 IIPunjabkesari TV

2 days ago

किशनगंज विधानसभा सीट बिहार की दो सौ 43 विधानसभा सीटों में से एक है....... किशनगंज विधानसभा सीट, किशनगंज लोकसभा सीट के तहत आता है..........1952 में किशनगंज सीट पर हुए पहले विधानसभा चुनाव में कांग्रेसी कैंडिडेट रावतमल अग्रवाल ने जीत हासिल की थी......1957 में किशनगंज सीट पर हुए चुनाव में कांग्रेस पार्टी के टिकट पर अब्दुल हयात ने जनता का समर्थन हासिल किया था......वहीं 1962 के चुनाव में किशनगंज सीट से निर्दलीय कैंडिडेट मोहम्मद हुसैन आजाद ने जीत हासिल कर लिया था......तो 1967 के चुनाव में प्रजा सोशलिस्ट पार्टी की टिकट पर सुशीला कपूर ने जनता का भरोसा जीत लिया था.....1969,1972 और 1977 के चुनाव में लगातार तीन बार रफीक आलम ने कांग्रेस पार्टी की टिकट पर किशनगंज में जीत का परचम लहराया था..........वहीं जेएनपी एससी पार्टी की टिकट पर किशनगंज सीट से मोहम्मद मुश्ताक ने जीत हासिल कर लिया था.....1985 के चुनाव में भी मोहम्मद मुश्ताक ने किशनगंज सीट से लोकदल की टिकट पर जीत का सिलसिला बरकरार रखा था....1990 में जनता दल के कैंडिडेट मोहम्मद मुश्ताक मुन्ना ने किशनगंज सीट पर जीत हासिल कर लिया था....वहीं 1995 के विधानसभा चुनाव में किशनगंज सीट से कांग्रेस पार्टी के रफीक आलम ने विरोधियों को शिकस्त दे दिया था.....2000 के चुनाव में किशनगंज सीट पर आरजेडी के टिकट पर मोहम्मद तस्लीमुद्दीन ने जीत का परचम लहरा दिया था....वहीं 2005 के चुनाव में आरजेडी की टिकट पर किशनगंज सीट पर अख्तरूल इमान ने जीत हासिल कर लिया था......2010 और 2015 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के कैंडिडेट मोहम्मद जावेद ने किशनगंज में विरोधियों को मात दे दिया था.......2020 के चुनाव में कांग्रेसी कैंडिडेट इजहारूल हुसैन ने किशनगंज में जीत हासिल की थी....इस बार भी कांग्रेस इजहारूल हुसैन पर भरोसा कर सकती है...