India Canada Relation: Justin Trudeau के सामने लगे 'खालिस्तान जिंदाबाद' के नारे। Khalistan SloganPunjabkesari TV
6 months ago एक तरफ कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो कहते हैं कि हम भारत को उकसाना नहीं चाहते हैं... हमने हमेशा आतंकवाद के खिलाफ गंभीर कार्रवाई की है... यह मानना "गलत" है कि उनकी सरकार देश में खालिस्तान समर्थकों और आतंकवादियों के प्रति नरम है... तो दूसरी तरफ टोरंटो में खालसा दिवस में ट्रूडो के संबोधन के दौरान खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए... फिर ये क्या दर्शाता है... क्या इस सवाल का जवाब जस्टिन ट्रूडो के पास है... दरअसल कनाडा के टोरंटो में अप्रैल को खालसा दिवस और सिखों का नव वर्ष मनाया गया... जिसमें प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी शिरकत की... जैसे ही ट्रूडो जनसभा को संबोधित करने के लिए उठे... वैसे ही जमकर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए... इस मसले पर भारत सरकार ने सख्त नाराजगी जताई और कनाडा के डिप्टी हाई कमिश्नर को विदेश मंत्रालय ने तलब किया... विदेश मंत्रालय ने कहा कि कनाडा के प्रधानमंत्री की मौजूदगी में खालिस्तान समर्थक नारे लगाए गए... इस तरह के कार्यक्रम को बेरोक-टोक करने की अनुमति दिया जाना चिंताजनक है... कनाडा में एक बार फिर अलगाववाद, उग्रवाद और हिंसा को राजनीतिक जगह दी गई है... यह गतिविधियां भारत-कनाडा संबंधों को प्रभावित करती हैं