Wayanad landslide: जंगल में फंसा था आदिवासी परिवार, Forest Officer ने जांबाजी से बचाई परिवार की जानPunjabkesari TV
5 months ago कहते हैं आपदा जब आती है बताकर नहीं आती है...; संकट भरे दौड़ में हर तरफ बस निराशा होती है...; मगर कुछ उम्मीदें भी बाकी होती हैं... उम्मीदें बस जिंदगी किसी तरह बच जाए... ऐसे में डूबने वालों को एक तिनके का सहारा काफी होता है...; आपदा में कोई मदद का एक हाथ आगे बढ़ा दे वह पीड़ितों के लिए भगवान बन जाता है...; और जिन्हें भगवान में भरोसा होता है वह तो मदद के लिए उठ रहे हर हाथ को भगवान का भेजा हुआ दूत समझते हैं... केरल के वायनाड से रेस्क्यू ऑपरेशन की एक एक ऐसी ही कहानी सामने आई है...; जिसे सुनकर एक समय को दिल दहल उठता है... तो वहीं, थोड़ी राहत और गौरवान्वित भी महसूस होती है... ये कहानी एक आदिवासी परिवार की है... ये कहानी उस परिवार के तीन मासूम बच्चों की है... जो रेस्क्यू करने के बाद अधिकारियों से लिपट गए... बच्चे अधिकारियों रेस्क्यू टीम से ऐसे लिपटे जैसे उनको मां की गोद मिल गई हो... तस्वीरों में ठीक वैसे ही बच्चे अधिकारियों से लिपटे हुए हैं... अधिकारियों की भी दाद देनी होगी.. उन्होंने बच्चों से उतना ही लाड़ दिखाया जितने कि बच्चे उम्मीद कर रहे थे...