National

Delhi Election को लेकर Arvind Kejriwal का बड़ा Plan, कहा- Punjab की जीत बनेगी, दिल्ली का Semifinal | AAPPunjabkesari TV

1 month ago

पंजाब विधानसभा उपचुनाव के नतीजों ने...;आम आदमी पार्टी में जोश और उत्साह भर दिया है...;. पंजाब में चार में से तीन सीट पर आम आदमी पार्टी जीत गई है....चुनाव परिणाम आने के बाद से ही...आप पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल गदगद नजर आ रहे है... परिणाम आने के बाद केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.... उन्हें जीत की बधाई दी....साथ ही जनता का भी आभार व्यक्त किया...यहां तक कि उन्होंने पंजाब के परिणाम को... दिल्ली चुनाव का सेमीफाइनल तक बता दिया.... इसके साथ ही ये परिणाम 2027 में होने वाले पंजाब चुनाव का भी सेमीफाइनल माना जा रहा है....