National

Tihar Jail में CM Arvind Kejriwal, Atishi को मिला BJP Join करने Offer! | Delhi CM Arrested | AAPPunjabkesari TV

9 months ago

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं... दिल्ली के तथाकथित शराब घोटाले मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल तक अब भेज दिया गया है... सूत्रों के मुताबिक, तिहाड़ जेल में अरविंद केजरीवाल की रात बड़ी मुश्किल से गुजरी... केजरीवाल तिहाड़ की जेल नंबर 2 में हैं... जहां 14 फीट लंबी और 8 फीट चौड़ी बैरक में वे काफी बेचैन दिखे... केजरीवाल ने पहली रात यानी एक अप्रैल को तिहाड़ जेल में घर का खाना खाया... वे देर रात तक जागते रहे और सारी रात करवटें बदलते रहे... देश के इतिहास में ये पहला मौका है जब कोई मौजूदा मुख्यमंत्री जेल गया है... संयोग देखिए, जिस तिहाड़ जेल में केजरीवाल बंद हैं... वो तिहाड़ जेल दिल्ली सरकार के अधीन ही आती है...