Cake Controversy: Kamalnath ने काटा हनुमान जी की तस्वीर लगा केक,गरमाई सियासतPunjabkesari TV
2 years ago पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ के बर्थडे के पहले ही विवाद छिड़ गया है... दरअसल छिंदवाड़ा में कमलनाथ के जन्मदिन के पहले ही उनके समर्थक केक लेकर पहुंचे... जिसके कमलनाथ ने जो केक काटा उसको लेकर बीजेपी हमलावर हो गई है... बता दें कि.... केक में हनुमान जी की फोटो नजर आ रही है... इस केक को काटने की फोटो और वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी हमलावर हो गई.... मालूम हो कि 18 नवंबर को कमलनाथ का 75वां जन्मदिन है... जिसको लेकर सियासत पहले ही गरमा गई है...