Odisha Train Accident: ओडिशा में फिर बार फिर बड़ा ट्रेन हादसा!, इन रेल हादसों का जिम्मेदार कौन?| BJPPunjabkesari TV
1 day ago आज कल भारत में ट्रेन पटरी से उतरना आम हो गया है...बीते दिन ओडिशा में कामख्या एक्सप्रेस के 11 AC डिब्बे पटरी से उतर गए....हादसे के तुरंत बाद ही रेस्क्यू टीमें और कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया...अब ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर लगातार हो रहे इन हादसों के पीछे की वजह क्या है?..कौन इन हादसों के पीछे जिम्मेदार है?..कैसे कामख्या एक्सप्रेस पटरी से उतर गई... बातों का न घुमाते हुए आइए इस वीडियो में इन सभी सवालों के जवाब ढूंढने की कोशिश की है....