National

राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा: VHP की Delhi को राममय करने की तैयारीPunjabkesari TV

1 year ago

श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी को अयोध्या में होना है लेकिन इस कार्यक्रम से पहले ही श्री राम जी के नाम के कीर्तन देश के गांव, कस्बों, शहरों, कालोनियों, सेवा बस्तियों में देखने को मिल रहे हैं। वहीं दिल्ली की बात करें तो दक्षिणी दिल्ली लोकसभा के लाडो सराय गांव के गांव वासियों, स्थानीय RWA, VHP टोली ने मिलकर हजारों महिलाओं के साथ जनता का जन जागरण करने के लिए कलश और अक्षत यात्रा निकाली।  यात्रा का सामव्य देवेंद्र सेजवाल ने किया।  यात्रा में मुख्य अतिथि ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय कोषध्यक्ष और प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष गजेंद्र यादव रहे।  ढोल के साथ भक्तों ने जय श्रीराम के खूब जयघोष लगाए।