National

America में Khalistan ने India Embassy को किया आग के हवाले | Khalistani Protest In AmericaPunjabkesari TV

1 year ago

एक बार फिर खालिस्तानियों की नापाक साजिश सामने आयी है... अमेरिका में एक बार फिर खालिस्तान समर्थकों ने भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला किया है... आग लगाने की कोशिश की गई... सैन फ्रांसिस्को में स्थित इंडियन कांसुलेट में खालिस्तान समर्थकों के आग लगाने का मामला सामने आया है... गौरतलब है कि अमेरिका,कनाडा से लेकर ऑस्ट्रलिया तक खालिस्तानियों की नापाक साजिश की घटना सामने आती रहती है... बता दें कि पिछले महीनों में यह दूसरी बार है,जब खालिस्तान समर्थकों ने सैन फ्रांसिस्को की इस कांसुलेट को निशाना बनाया है... दरअसल सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने 30 जून को कहा था कि 8 जुलाई से भारतीय दूतावासों को हम घेरेंगे... और इसके ऐलान के अगले दिन यानी 1 जुलाई की रात को इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया... अमेरिकी सरकार के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी... वहीं इस घटना अमेरिकी सरकार ने भी निंदा किया है... घटना के बाद अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने अपने एक ट्वीट में लिखा कि''भारत के वाणिज्यिक दूतावास पर हुए हमले की अमेरिका कड़ी निंदा करता है...; अन्य देशों के डिप्लोमैट्स के साथ तोड़फोड़ और हिंसा अमेरिका में अपराध है.''