J&K Elections: Omar और Rashid के बीच जुबानी जंग तेज, कौन जीतेगा कश्मीर का चुनाव?| Assembly ElectionsPunjabkesari TV
4 months ago जम्मू-कश्मीर में दस वर्षो बाद विधानसभा चुनाव हो रहे है..ऐसे में घाटी में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है...कुछ दिनों पहले तक कश्मीर में इंडी गठबंधन के एकजुट होने बाद जो चुनाव एकतरफा समझा जा रहा था..उस चुनाव में इंजीनियर राशिद की रिहाई के बाद एनसी और पीडीपी के लिए चुनावी परिस्थितियां बदल गई है...जहां एक ओर विधानसभा चुनावों से किनारा करने की बात कर चुके उमर अब्दुल्ला दो सीटों से चुनाव लड़ रहे है.. वहीं राशिद के चुनावी मैदान में उतरने से उमर और राशिद के बीच राजनीतिक टिप्पणियां भी तेज हो गई है.. राशिद की चुनाव में एंट्री से कश्मीर में चुनाव में क्या असर पड़ सकता है आइए इस पर एक नजर डालते है..