NEET Controversy, ‘हम लड़ेंगे साथी इंसाफ मिलने तक...’ | JNU Student Union | NEET Re-Exam Row | PaperPunjabkesari TV
7 months ago नीट विवाद दम पर दम करवटें बदल रहा है... नए-नए खुलासे हो रहे हैं... केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान लगातार मामले पर अपडेट पेश कर रहे हैं... कह रहे हैं कि, “बच्चों के साथ पूर्णत: न्याय किया जाएगा... प्रधान ने भी ये माना है कि, “NTA में सुधार की जरूरत है, दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी.”... अब जब लाखों-हजारों छात्र सड़कों पर उतर आए हैं तो प्रशासन भी एक्शन मूड में नजर आ रहा है... बिहार पुलिस की अब तक छानबीन में सॉल्वर गैंग के पास 13 परीक्षार्थियों के रोल कोड मिले थे... पुलिस ने इन 13 परीक्षार्थियों में से चार को गिरफ्तार कर लिया था... बाकी 9 परीक्षार्थियों को EOU ने नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है... एक्शन-रिएक्शन का मामला अपनी जगह पर सही है... लेकिन, एक सवाल जो अभी भी इस पूरे विवाद में विवाद की जड़ बना हुआ है, वो ये है कि, सच कौन छुपा रहा है?...