25 अप्रैल को JNU में होगा छात्रसंघ का चुनाव, 28 अप्रैल को आ सकते हैं परिणामPunjabkesari TV
2 days ago जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के लिए उम्मीदवार मंगलवार से नामांकन कर सकेंगे। सोमवार दोपहर 2 बजे से नामांकन फॉर्म जारी होने की प्रक्रिया शुरू हो गई। उम्मीदवार मंगलवार सुबह साढ़े नौ से शाम पांच बजे तक नामांकन कर सकेंगे। नामांकन की सूची बुधवार सुबह 10 बजे जारी की जाएगी। उसी दिन दोपहर 12 से 2 के बीच नामांकन वापस लिए जा सकेंगे और आखिर दोपहर 3 बजे उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। जानकारी के मुताबिक अध्यक्ष पद पर ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) नीतीश कुमार को मैदान में उतारने की तैयारी में है।