National

JNU में किसने लिखा 'ब्राह्मण भारत छोड़ो.. हम आ रहे हैं'?, कब- कब विवादों मे रहा है जेएनयू?Punjabkesari TV

2 years ago

देश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में से एक JNU यानी कि जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी एक बार फिर चर्चा में है... इस बार चर्चा जातिसूचक स्लोगन को लेकर है... जेएनयू परिसर में स्थित कई इमारतों पर ब्राह्मण विरोधी नारे लिखे गए हैं... जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं... वहीं तस्वीरें सामने आने के बाद जेएनयू परिसर को ब्राह्मण विरोधी नारों से विरूपित किए जाने की घटना पर जेएनयू प्रशासन हरकत में आया है और जांच के आदेश दिए गए हैं...