जनकपुरी में फिर धंसी सड़क, ट्रैफिक हो गया अस्त-व्यस्तPunjabkesari TV
3 hours ago पश्चिमी दिल्ली में सड़क धंसने का सिलसिला रुक-रुक कर जारी है। खासकर जनकपुरी में तो लगातार कई बार ऐसा हो चुका है। यहां एक बार फिर ऐसा ही हुआ, जिसमें प्रोफेसर जोगिंदर सिंह मार्ग में सड़क बड़े हिस्से में और गहराई में धंस गई। यह हादसा सोमवार रात को हुआ, उस मेन रोड पर ट्रैफिक जाम हो गया। किसी ने मामले की सूचना पुलिस को भी दी, बैरिकेड लगाकर रास्ता को घेर कर बंद किया गया।