National

दिल्ली: गुरुद्वारा श्री बंगला साहिब के सरोवर की कार सेवा सम्पूर्ण, जल भरने की सेवा शुरूPunjabkesari TV

9 hours ago

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा 10 सालों के बाद गुरुद्वारा श्री बंगला साहिब में सरोवर की सफाई की कार सेवा की गई।  संगत ने बढ़-चढ़ कर इस कार सेवा में हिस्सा लिया और एक दिन में ही कार सेवा पूरी कर ली गई थी लेकिन उसके बाद सरोवर की मरम्मत के साथ रंग-रोगन की सेवा हुई जिसके बाद आज जल भरने की सेवा शुरू हुई।  इस मौके पर गुरुद्वारा श्री बंगला साहिब के हेड ग्रंथी ज्ञानी रणजीत सिंह ने अरदास की और फिर पानी भरने की सेवा की शुरुआत हुई।  बाबा सुरिंदर सिंह, बाबा सतनाम सिंह, बाबा रवि जी सहित समूची टीम द्वारा संगतों के सहयोग से यह सेवा पूरी की गई।