Dhaka में मिले S.Jaishankar और Sheikh Hasina | S.Jaishankar In DhakaPunjabkesari TV
1 year ago भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ‘हिंद महासागर सम्मेलन’ के छठे संस्करण में भाग लेने के लिए बांग्लादेश पहुंचे... इस दैरान उन्होंने बांग्लादेश के पीएम “शेख हसीना” से भी मुलाकात की... आशंका ये जताई जा रही है कि जयशंकर का ये बांगलादेश दौरा बहुत ही खास और महत्वपूर्ण है... जिस पर सबकी निगाहें भी टिकी हुई है... बता दें कि इंडिया फाउंडेशन ने बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय के सहयोग से सम्मेलन के छठे संस्करण का आयोजन किया... जिसमे भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी शिरकत की... गौरतलब है कि इस बार सम्मेलन की थीम ‘शांति, समृद्धि और उज्ज्वल भविष्य के लिए साझेदारी’ है... इस भव्य सम्मेलन में 40 देशों के 300 से अधिक प्रतिनिधियों ने शिरकत की... दो दिन तक चलने वाले इस सम्मेलन में 27 देशों के राष्ट्रप्रमुख और मंत्री शामिल हुए...