Naresh Balyan के हक में उतरा 'जाट समाज', कहा- चुनाव में BJP को सिखाएंगे सबकPunjabkesari TV
2 months ago बीजेपी ने दिल्ली के आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बीजेपी ने 'आप' विधायक नरेश बालियान का ऑडियो क्लिप जारी किया है। जिसमें नरेश बालियान पर वसूली का आरोप लगाया गया है। बीजेपी का कहना है कि नरेश बालियान का गैंगस्टर से संबंध है और वो वसूली गैंग चलाते हैं। बीजेपी के इसी आरोप के चलते आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया लेकिन अब 'आप' विधायक नरेश बालियान की गिरफ्तारी का मुद्दा बेहद गरमा गया है। दरअसल दिल्ली के प्रेस क्लब में 'जाट समाज' ने 'जाट स्वाभिमान मंच' के बैनर तले एक बेहद महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने कहा कि बीजेपी जाट समुदाय से नफरत करती है, तभी ऐसे काम कर रही है लेकिन हम विधानसभा चुनाव में BJP को सबक सिखाएंगे। 'जाट समाज' ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ खुलेआम मोर्चा खोल दिया है। जाट समुदाय ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला और कहा कि नरेश बालियन बेहद ईमानदार इंसान है लेकिन वो बीजेपी के दवाब में नहीं आए जिसके चलते बीजेपी उन्हें और 'आम आदमी पार्टी' को बदनाम करने की कोशिश कर रही है।