National

Bbc के दफ्तरों में Survey के बाद Income Tax को क्या मिला है ?Punjabkesari TV

1 year ago

ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन यानी बीबीसी के दफ्तरों में अपनी जांच से खलबली मचाने वाला आयकर विभाग का मैराथन सर्वे अब समाप्त हो गया है... यह सर्वे बीबीसी के दिल्ली और मुम्बई के दफ्तरों में लगभग 58 घंटे तक चला... जिस दौरान चुनिंदा कर्मचारियों से वित्तीय आंकड़ों की सूची के साथ डिजिटल और दस्तावेजी आंकड़ों को इकट्ठा किया गया.... इस सर्वे को लेकर बीबीसी ने क्या कहा और और यह जांच अचानक से हुई... इस पर हम नज़र डालेंगे, लेकिन उससे पहले इस खबर में सूत्रों के हवाले से ताजा अपडेट्स क्या है... उसे जान लीजिए ...;