National

धंस सकता है पूरा Joshimath? ISRO की Satellite Image से हुआ खुलासा |Joshimath Sinking | ISROPunjabkesari TV

2 years ago

धंसता जोशीमठ... सर्द रात... दर्ज हजार... सिसकते लोग! इसी बीच इसरो की सैटेलाइट इमेज ने चौकाने वाले खुलासे किये हैं... सैटेलाइट इमेज ने  खुलासा किया है कि जोशीमठ तेजी से धंस रहा है... ISRO ने सैटेलाइट तस्वीरें  जारी कर बताया कि... 12 दिन में जोशीमठ 5.4 सेंटीमीटर धंस गया है... ISRO की जारी रिपोर्ट से हड़कंप मच गया... जिसके बाद अब सवाल यही कि क्या जोशीमठ में बड़ी त्रासदी आने वाली है... यहां की जमीन हर दिन खंड-खंड हो रही है... इस दरार का जिम्मेदार कौन है...  आखिरकार वजह क्या है कि... दिन पर दिन उत्तराखंड खंड-खंड हो रहा है... जोशीमठ ऐसी जगह है जिसको आदि शंकराचार्य ने बसाया...  और आज वहीं पवित्र धरती टुकड़ों में विभाजित हो रही है... इसका अस्तित्व मिटने की कगार पर पहुंच चुका है... फिर से वहीं सवाल कि आखिरकार इसका जिम्मेदार कौन है... सरकार... वहां की जनता या फिर कुदरत का कहर... ये रिपोर्ट देखिए...