Israel Lebanon War: Israel ने Lebanon पर नागरिकों पर चलाई गोलियां, कब्जे में लेबनान!|Netanyahu| IDFPunjabkesari TV
1 month ago इजरायल ने दक्षिणी लेबनान पर कब्जा किया हुआ है.. दोनो देशों के बीच हुए युद्ध विराम समझौते में इजरायल की सेना का दक्षिणी लेबनान से से 60 दिन के भीतर हटना भी शर्त का हिस्सा था.. लेकिन इजरायली सेना इसी क्षेत्र में तैनात है..इसी कड़ी में सोमवार को कुछ लेबनान नागरिक अपने घर वापस जाना चाहते थे..वो आईडीएफ के ऊपर हमलावर हो गए.. लेकिन इस दौरान इजरायल की सेना ने उन लोगों पर गोलियां चला दी.. जिसमें अब तक 22 से ज्यादा लोग मारे जा चूके है.. इसके अलावा, 124 लोग घायल हो गए हैं.. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि घायलों में 12 महिलाएं और इस्लामिक स्काउट एसोसिएशन का एक सदस्य भी था जो मानवीय बचाव मिशन का काम कर रहा था.