National

Israel Attack on Houthi: Yemen में Israel की Airstrike, Sanaa और Hudaydah तबाह, हूतीयों से लिया बदलाPunjabkesari TV

2 days ago

पहले से ही मानवीय संकट से जूझ रहे यमन (Yemen) की अब इजरायल के हमलों ने कमर तोड़ दी है. इजरायल और ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों के बीच घमासान लगातार जारी है. दोनों एक दूसरे पर लगातार हमले कर रहे है. इन हमलों में राजधानी सना और बंदरगाह शहर हुदैदाह को निशाना बनाया गया है. इन हमलों में हूती विद्रोहियों के कई ठिकानें तबाह हुए हैं और बड़ी संख्या में लोग हताहत भी हुए हैं. हूतियों के नियंत्रण वाले मीडिया संस्थान अल मसीरा ने इन हमलों के लिए इजरायल को दोषी ठहराया है.