Palestine के समर्थन में उतरे Norway, Ireland और Spain, Israel की धमकी, Benjamin Netanyahu बेचैन! USAPunjabkesari TV
10 months ago आखिर कब तक चलेगा इज़राइल-हमास युद्ध... ये सवाल आज पूरी दुनिया के सामने सीना अकड़कर खड़ा है... गुर्रा रहा है... आंखें दिखा रहा पर दुनिया के लगभग सभी देश कहीं न कहीं उसके सामने विवश नज़र आ रहे हैं... बस कोशिश कर रहे हैं... जो भी कहीं न कहीं नाकामयाब हो रही है... फ़िलिस्तीन और इज़राइल में मर रहे बेगुनाह लोगों को ये दुनिया अगर राई के दाने के बराबर भी इंसान मानती है... तब इज़राइल और हमास की जंग को रोकना होगा और तत्काल प्रभाव से रोकना होगा... वरना ये दुनिया मासूमों-मजलूमों की नाहक़ मौत की हमेशा गुनहगार रहेगी... और अंत में उसे बहुत बड़ा पछतावा होगा... जैसा कि अभी तक हेने वाले तमाम युद्धों से होता चला आया है... यक़ीनन, अभी तक होने वाले दुनिया के सभी युद्ध लाखों बेगुनाहों की नाहक़ मौतों के गुनहगार है... खूंखार कातिल हैं... इज़राइल-हमास का युद्ध भी इसी सफ का हिस्सा बन रहा है... या यूं कहें कि लगभग बन चुका है... तो इसलिए इस युद्ध पर भी तत्काल प्रभाव से लगाम लगाया जाना बहुत ज़रूरी है...