National

Israel-Gaza war: Israel ने माना उसने Iran में की थी Ismail Haniyeh की हत्या, Houthi विद्रोहियों को दी धमकी | PutinPunjabkesari TV

1 month ago

इजरायल हमास के बीच युद्ध का अंजाम क्या होता है इस पर पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है. चर्चा है कि इस युद्ध में कौन किस पर हावी है..इस जंग में दोनों देशों को नुकसान हुआ है.. इजरायल के साथ युद्ध में हमास का गांजा शहर पूरी तरह से तबाह हो गया है..हमास के इजरायल में नरसंहार के बाद से इजरायल ने हमास के विरोध में अपनी जंग छेड़ दी है.. इसके बाद से इजरायल ने हमास को मिटाने के लिए अपनी पूरी ताकत के साथ हमास के ठिकानों पर हमला कर दिया..इजरायल ने हमास के नेता को मार दिया...लेकिन हानिया की हत्या को लेकर इजरायल ने कोई दावा नहीं किया था...लेकिन इजरायल ने स्वीकार किया  है कि उसने जुलाई में हमास के नेता इस्माइल हानिया की ह्त्या की थी...