Syria War Update: Syria में तख्तापलट के बाद Israel ने किया हमला, America और Turkey ने भी दागी मिसाइल|Punjabkesari TV
2 months ago सीरिया चारों तरफ से युद्ध में घिर चुका है... सीरिया में असद सरकार के तख्तापलट के बाद अब सीरिया में इजराइल, अमेरिका और तुर्कीए ने हमले शुरू कर दिए है... असद के सीरिया छोड़ने के बाद से अमेरिका और इजरायल को डर है कि सीरिया में सेना के हथियार कहीं उनके दुश्मनों के हाथ नहीं लग जाए...ऐसे में इजरायल अपनी सीमा के साथ लगते इलाकों पर सैन्य तैनाती कर रहा है...इजरायल जिन इलाकों पर कब्जा कर रहा है वह उसे अपना अस्थाई कब्जा बता रहा है....साथ ही इजरायल ने सीरिया के सैन्य ठिकानों और शस्त्र भंडारों पर भी हमले किये है.. इजरायल और अमेरिका के सीरिया पर हमलों से सीरिया की राजनीति किस तरह अपना रुख बदलती है आइए समझते है...