National

Indian Zone में Israeli Ship पर हमला एक नए युद्ध का संकेत? Drone Attack on Ship Near India | HouthiPunjabkesari TV

1 year ago

अक्टूबर 2023 से शुरू हुए इज़राइल-हमास युद्ध की छाप अब वैश्विक स्तर पर भी काफी हद तक देखने को मिल रही है. अरब सागर में भारत के Exclusive Economic Zone के बिल्कुल पास इज़राइल के कमर्शियल जहाज पर ड्रोन से हमला किया गया है. ये जहाज भारत आ रहा था. हमले के बाद से भारतीय नौसेना हरकत में है. हमले की जांच की जा रही है, पर इसी बीच अमेरिकी विदेश मंत्रालय के एक दावे ने दुनिया में तहलका मचा दिया है. विश्व भर में शांति स्थापित करने वाली एजेंसियों की चिंताएं गहरा गई हैं..